वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 मई 2020 को आधिकारिक रूप से Instant e-pan card सुविधा की घोषणा की। Instant e-pan card आपके आधार नंबर से e-kyc का इस्तेमाल करेगा। यह पूरा प्रक्रिया paperless और real time होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार यह PAN नंबर आपको 10 मिनट के अंदर प्राप्त हो जाएगा। इस सुविधा का लाभ वही उठा सकेंगे जिनका आधार नंबर मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड है और आधार नंबर किसी भी PAN के साथ रजिस्टर नहीं है।
Instant e-PAN की मुख्य बातें:
- आवेदक के पास मान्य आधार कार्ड होना चाहिए जो किसी भी PAN से लिंक ना हो।
- आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना अनिवार्य है।
- यह एक paperless प्रक्रिया है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना है।
- आवेदक के पास एक से अधिक PAN कार्ड नहीं होना चाहिए। एक से अधिक PAN कार्ड पाए जाने पर इनकम टैक्स एक्ट धारा 272B(1) के तहत सजा का प्रावधान है।
Instant e-pan बनाने में कितना खर्च आएगा। Cost of making instant e-pan card
आधार द्वारा Instant e-pan की सुविधा सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।
Instant e-PAN कैसे अप्लाई करें। How to apply for instant e-PAN
Step 1: e-pan आवेदन के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के efiling वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home में जाइए।
Step 2: Instant PAN through Adhaar (इंसटेंट पेन थ्रू आधार) में क्लिक कीजिए।

Step 3: Get new PAN (गेट न्यू पेन) लिंक में क्लिक कीजिए।

Step 4: आधार कार्ड नंबर भरने के स्थान पर अपना आधार नंबर डालें। captcha code (कैप्चा कोड) सही-सही भरें और confirm (कंफर्म) बटन को क्लिक करें।
Step 5: आवेदक के registred मोबाइल में OTP code आएगा। इस OTP code को सही-सही भरें।
Step 6: आवेदन फॉर्म जमा हो जाने के बाद आपको acknowledgment number (एक्नॉलेजमेंट नंबर) मिलेगा। इसी एक्नॉलेजमेंट नंबर से आप भविष्य में अपनी PAN card की स्थिति जान पाएंगे।
Step 7: पूरा प्रक्रिया हो जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और email ID में मैसेज आएगा हैं। इस मैसेज में आपका acknowledgment number भी लिखा हुआ होगा।
Instant e-pan card को कैसे डाउनलोड करें। How to download instant e-pan card
- Instant e-pan card डाउनलोड करने के लिए इनकम टैक्स विभाग की efiling website https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home मे जाऐं।
- Instant PAN through adhaar (इंसटेंट पेन थ्रू आधार) में क्लिक कीजिए।
- Check status of PAN (चेक स्टेटस ऑफ पैन) में क्लिक कीजिये।
- अपना आधार नंबर दिए गए स्थान में डालें।
- आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा। इस OTP नंबर को सही-सही भरें।
- आप अपना application का स्टेटस देख सकते हैं कि आपको PAN नंबर दिया गया है या नहीं।
- यदि आपको PAN नंबर मिल गया है तो download link में क्लिक करें, जहां आपको e-PAN pdf file में मिलेगा।
आप में से जो भी instant e-pan बनाऐ है, कृपया करके अपना अनुभव हमें साझा करें। आपका अनुभव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है।