कोरोना वायरस के कारण लगाए गए lockdown से देश का हर इंसान इसका मार झेल रहा है। विशेषकर रोजगार के क्षेत्र में आए दिन बेरोजगार होने और व्यसाय ठप होने की खबर लोगों में संकट का माहौल कर दिया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के द्वारा मई महीना में आए बेरोजगारी रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में बेरोजगारी दर बड़ी तेजी से बढ़ रही है। 3 मई 2020 तक बेरोजगारी दर 27.1 फ़ीसदी पहुंच गई है। तो दूसरी ओर बेरोजगार हुए लोगों की आशाएं अब सरकार से बहुत ही बढ़ चुकी है कि जल्द से जल्द उनके लिए कुछ समाधान ढूंढा जाए।
प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 (pradhanmantri berojgar bhatta yojna 2020) के संदर्भ में बहुत सारे समाचार वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि बेरोजगारों को सरकार प्रतिमाह ₹3500 करके भत्ता देगीसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के बारे में लिंक और जानकारी शेयर किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 के बारे में।

प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना क्या है? What is Pradhanmantri Berojgar Bhatta Yojna 2020?
इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 की मुख्य बातें इस प्रकार है।
- प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है।
- इस योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों और 50 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा
- 18 साल से अधिक उम्र के सभी बेरोजगारों को भारत सरकार प्रतिमा ढाई हजार से साडे ₹3000 देगी।
- योजना आवेदन की अंतिम तिथि है 10 जून 2020।
प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना कैसे आवेदन करें?
प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए दिए गए लिंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ही आवेदक का नाम, पिता का नाम, उम्र और जिला सही-सही भर के रजिस्टर बटन को क्लिक करें।
clickinhindi.com को इसके बारे में जानकारी व्हाट्सएप के द्वारा प्राप्त हुई। इस मैसेज में कुछ इस तरह लिखा हुआ है।
प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 में अपना रजिस्ट्रेशन करे इस योजना के अंतर्गत सभी युवा बेरोजगारों को 3500 रुपये हर महीने दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भरे
आवेदन शुल्क – 00 Rs
योग्यता – 10वी पास
आयु – 18 से 40 वर्ष
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 10 जून 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहां से करें 👉 https://pradhanmntri-berozgar-bhatta-yojna.blogspot.com/ <a=
व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं, किस तरह प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के बारे में बताया गया है और एक लिंक भी दिया गया है जिससे आप रजिस्टर कर सकते हैं।

Fact check report
हमें इसकी जानकारी मिलते ही हमने इस विषय में पड़ताल करनी शुरू की। जो जानकारी हमें प्राप्त हुई, हम आपसे साझा कर रहे हैं।
- Google search result मे प्रधानमंत्री बेरोजगार योजना ( pradhanmantri berojgar bhatta yojna) से संबंधित किसी भी प्रकार का आधिकारिक सुचना नहीं है। अगर प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना शुरू होगा तो कहीं ना कहीं वह एक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही जनता के सामने सरकार रखेगी। फिर उसके बाद टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में इसकी बहुत चर्चाएं होंगी। जो हमें कहीं देखने को नहीं मिला।
- हमे प्राप्त link के अनुसार page मे किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी जैसे about us, terms and conditions, disclaimer, privacy policy नहीं है। जो की एक वेबसाइट का विश्वसनीयता को घटा देता है।
- यह वेबसाइट blogspot.com में बना हुआ है जो की एक free blogging platform है। सरकारी वेबसाइट कभी भी फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मैं अपना पेज नहीं बनायेगी।
- PIB fact check ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के बारे में चलाए जा रहे खबरों को फर्जी बताया।
निष्कर्ष । Conclusion
प्रधानमंत्री बेरोजगार योजना 2020 के तहत फैलाई जाए जा रही जानकारियां गलत है और पूरी तरह फेक है। इस तरह के फेक न्यूज़ चलाकर लोगों को अपने षड्यंत्र में फंसाने का महज एक तरीका हो गया है। जब भी इस तरह का मैसेज आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम अकाउंट में देखें तो कृपया करके इस तरह से लिंक को क्लिक ना करें। जिस तरह के लिंक में क्लिक करते ही आप की बहुत सारी जानकारियों का गलत उपयोग किया जाता हैं। इंटरनेट की दुनिया में हो रहे जानकारियों की चोरी का हिस्सा ना बने। लोगों को जागरूक रखें और खुद भी सतर्क रहें।